Hot Post

6/recent/ticker-posts

why smart phone become slow (कुछ समय बाद स्मार्ट फ़ोन स्लो क्यों हो जाता है )

नमस्कार , दोस्तों आप सभी का स्वागत है,  आज हम लोग बात करेंगे Smart Phones के Performance के बारे में ,दोस्तों आपने देखा होगा की Smartphones कुछ समय बाद या  हो सकता है  लगभग 4 से 5 महीने बाद Slow हो जाते है  या Hang होने लगते है  तो चलिए मैं आपको बताता हूँ क़ि  ऐसा क्यों होता है ?

1. System Update -  जी हाँ दोस्तों कई बार ऐसा देखा  गया है की phone के system update से भी फ़ोन slow हो जाते है या हैंग होंने लगते हो ,चाहे वो System Update Jelly bean से Kitkat में हो या किटकैट से lollipop में , तो दोस्तों जैसे ही कोई System Update आता है तुरंत ही अपने फ़ोन का System update ना करे , कुछ समय Wait कर ले  , उस System update के Related Review पढ़ ले अगर आपको लगे की जो नया software update है  वो stable है और  इससे आपके  फ़ोन की Performance पहले से अच्छी हो जायेगी तभी करे, क्योकि कई बार ऐसा होता है की जो नया System Update होता है वो आपके फ़ोन के Hardware से अच्छे से Optimism नहीं होता जिससे फ़ोन slow हो जाता है ।

2.Application (app) updates -
                                                 

                       दोस्तों जब हम कोई  Application install करते है तो समय -समय पर उस app का update आता रहता है , क्योकि जो भी App developer होते है वो  Market में आये  Latest फ़ोन के  अनुसार (According )वो अपने Apps को अपडेट करते है , लेकिन ये जरुरी नहीं है की जो वो Apps Update करते है वो आपके फ़ोन के लिए Optimize हो , तो दोस्तों जब भी आप कोई application update करे तो चेक कर ले की नये अपडेट में आपके के लिए जरुरी Feature क्या है ,अगर कुछ जरूरी नए Feature ना हो तो उस Application को अपडेट ना करे , ऐसा करने से आपके फ़ोन की Memory भी बचेगी ,दोस्तों  आप चाहे तो अपने फ़ोन के Play Store से Auto Update बंद (Stop  )  कर सकते है , जिससे आप केवल उन्ही Application को ही Update कर सके जिनकी आपको जरुरत हो,

3.  दोस्तों फ़ोन Slow होने के पीछे Junk App Data भी एक कारण , दोस्तों कई बार ऐसा होता है की हम बहुत सारे Apps चेक करने के लिए Install कर लेते है  और अगर वो App अच्छा नहीं होता तो हम उसे Uninstall कर देता  लेकिन दोस्तों जब भी आप कोई App uninstall करते है तो वो App आपके फ़ोन से पूरी तरह नहीं जाता है, उस App की कुछ Junk file आपके फ़ोन में रह जाती है और धीरे धीरे वो बढ़ती जाती है और आपके  फ़ोन को Slow कर देती है , और कई बार ऐसा भी होता है की हमारे Phone में  बहुत  सारे ऐसे Apps install होते है जिन्हें हम use नहीं करते तो दोस्तों ऐसे Apps को  Uninstall कर दे , ऐसा करने से आपके फ़ोन का Memory  Space भी बढ़ जायेगा और आपका और Smooth Work करेगा,

 दोस्तों अब तक तो हम लोग बात कर रहे थे उन कारणों के बारे में जिनकी वजह से हमारा फ़ोन Slow हो जाता है , दोस्तों अगर आप चाहते है की आपका फ़ोन बिल्कुल भी Hang ना करे और बिल्कुल Smooth Work करे तो आप अपने फ़ोन को 2 या 3 महीने  में एक बार जरूर Factory reset कर दे , लेकिन ऐसा करने से पहले आप आपके फोन में से आपकी जितने भी जरुरी Media file ,Photo जो भी Important हो उनका Backup बना ले और फिर Factory रिसेट करे, और Factory Reset के बाद आप केवल उन्ही Apps को Install करे जो जरूरी हो, ऐसा करने से आपका फ़ोन कभी हैंग नही होगा न ही कभी Slow work करेगा  ।

आप को ये जानकारी कैसी लगी Comment करके जरूर बताये , Thanks

                          

Post a Comment

0 Comments