Hot Post

6/recent/ticker-posts

Android फ़ोन की Battery से Related Tips

नमस्कार ,आप सभी का स्वागत है ,आज  हम लोग बात करेंगे android phone की battery के बारे में, दोस्तों जैसा की आप सभी जानते को की जितने भी एंड्राइड फ़ोन है उनका battery backup ज्यादा से ज्यादा 5 - 6 घंटे का होता है , बहुत बार ऐसा पाया गया है की किसी - किसी Android Phone को 3 से 4 महीने Use करने के बाद उस Phone की Battery Backup बिल्कुल कम हो जाता है , आप में से बहुत सारे लोगो के साथ ऐसा होता होगा , तो चलिए मैं आप सब को कुछ Tips ( उपाय ) बताता हूँ जिससे आप अपने फोन की Battery ज्यादा - ज्यादा इस्तेमाल कर सकेंगे।

1. कभी भी आप अपने Phone की Battery को 100%  Charge ना करे और ना ही 5% या उससे कम होने तक उसे Use करे, ऐसा करने से Battery जल्दी ख़राब हो जाती है,  आप महीने में एक बार जरूर 100% तक बैटरी को Charge करे और बिल्कुल बंद होने तक उसे use करे , ऐसा करने से Battery के shell फिर से अच्छे से कम करने लगते है ,

2. आपको पता है आपके फ़ोन की battery कब  ख़त्म होती है ? जब आपका फोन data on रहता है , तो जब भी आप Internet use नहीं कर रहे हो तब आप अपने फ़ोन का data off कर दे , phone data के साथ आप अपने फ़ोन का WiFi और blue tooth तभी on करे जब आपको इसकी जरुरत हो, नहीं तो इसको बंद रखे ,

3.अपने फ़ोन के Background में Running Apps को भी बंद कर दे इससे भी आप के फ़ोन की Battery ज्यादा समय चलेगी ,

4. दोस्तों कई बार ऐसा होता है की जब हम फ़ोन Use कर रहे होते है तो फ़ोन बहुत ज्यादा Heat (गर्म)  हो जाता है,जब आप का फ़ोन बहुत ज्यादा Heat होता है तो उस समय आपकी बैटरी  बहुत तेज ख़त्म होने लगती है  उस स्थिती में आप कुछ समय के लिए फ़ोन Use ना करे ,
Thanks for visiting if you like this post give your comments
                   
                   

Post a Comment

0 Comments