नमस्कार, आप सभी का स्वागत है,आज हम लोग सीखेगें की अपने एंड्राइड फ़ोन के Contact List को अपने Gmail Account पे Move कैसे करते है,
दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हमे अपना फ़ोन रिसेट या फॉर्मेट करना पड़ता है चाहे वजह कोई भी हो ,कभी -कभी हमारा फ़ोन हैंग होने लगता तब भी हम फ़ोन को रिसेट कर देते है और रिसेट करने पे आपके फ़ोन के सभी डेटा डिलीट हो जाते है ,आज मैं आप को बताऊंगा की आप कैसे अपने फ़ोन की Contact List को अपने Gmail Account में कैसे Move कर सकते है, तो चलिए देखते हैं ,सबसे पहले आप अपने फ़ोन के contacts में जाइये उसको Open करने पर निचे दी गयी Image के जैसे आपको एक Dialog Box Open होगा;
जैसा की आप देख पा रहे है इस image में ,Move Contact to Gmail का Option है वहा पे Click कीजिये फिर कुछ ऐसा ही Dialog Box Open होगा,
यहाँ पर Move Device Contact to के Option पे Click कीजिए
उसके बाद एक और Dialog Box Open होगा
0 Comments